MI vs KKR Live Score- रोहित शर्मा इस आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह एक शतक भी लगा चुके हैं। वानखेड़े में रोहित को रोकने के लिए केकेआर सुनील नारायण को उनके सामने गेंदबाजी करा सकती है। रोहित ने सुनील की 171 गेंदों में 187 रन बनाए हैं। हालांकि सुनील ने उन्हें नौ बार आउट भी किया है।
MI vs KKR Live Score- वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर का रिकॉर्ड बेहद खराब है। यहां पर उसने आखिरी बार साल 2012 में मैच जीता था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर इस 12 साल के सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं।
MI vs KKR Live Score-मुंबई इंडियंस की टीम जारी सीजन में अपनी लय हासिल नहीं कर सकी है। टीम ने कुछ मैचों में जीत हासिल करके उम्मीद जगाई थी लेकिन पिछले तीन मैचों में उसे हार मिली है और अब मुंबई प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर लग रही है हालांकि उसे पांच मैच और खेलने हैं। इनमें सभी जीतने पर भी उसके 16 ही अंक होंगे जो प्लेआफ में जगह बनाने के लिये शायद कम होंगे।
MI vs KKR Live Score- कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जारी सीजन में सबसे सफल गेंदबाज रहे हर्षित राणा पर एक मैच के लिए बैन लगा है। दरअसल दिल्ली के अभिषेक पोरेल के विकेट पर ज्यादा आक्रामक जश्न मनाने के कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। हर्षित ने 11 विकेट चटकाए हैं। वैभव अरोड़ा ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं। वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों की मददगार पिच के लिये मशहूर है और इस पर 200 से अधिक का स्कोर बनना तय है।
\MI vs KKR Live Score- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में पावरप्ले में 19 विकेट खोए हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स (21) के बाद सबसे अधिक है। एमआई के लिए आज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को अहम पारियां खेलनी होगी।
MI vs KKR Live Score- मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में तीन बार केकेआर ने जीत दर्ज की है, वहीं एमआई दो बार जीती है।
MI vs KKR Live Score- मैच- 113 पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 52 टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 61 टॉस जीतकर जीते गए मैच- 59 टॉस हारकर जीते गए मैच- 54 हाइएस्ट स्कोर- 235/1 लोएस्ट स्कोर- 67 हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 213 पहली पारी का औसतन स्कोर- 170